कहीं आप भी कुत्ते के मीट वाले मोमोज तो नहीं खा रहे? भले ही आपको सुनने और पढ़ने में अजीब लगे. लेकिन पंजाब के मोहाली से ऐसा ही कुछ मामला सामने आया है. यहां मोमोज बनाने वाली फैक्ट्री के फ्रीज से कुत्ते का सिर पाया गया है.
दरअसल, मोहाली में अधिकारियों ने मटौर में एक फास्ट फूड फैक्ट्री में छापा मारा. इस छापेमारी के दौरान फ्रिज के अंदर कुत्ते का सिर मिला. जिसके बाद बड़े स्तर पर जांच शुरू कर दी गई.
यह मामला तब सामने आया जब विभाग ने unhealthy food production पर रेड मारने का अभियान चलाया. जिसके दौरान अधिकारियों ने बड़ी मात्रा में खराब खाद्य पदार्थ जब्त किया.
लेकिन अधिकारी उस वक्त हैरान रह गए जब उन्हें मोमोज बनाने वाली एक फैक्ट्री के फ्रीज से कुत्ते का कटा हुआ सिर बरामद हुआ, फिलहाल जांच चल रही है कि कुत्ता फैक्ट्री वालों ने खाया है या फिर ग्राहकों को खिलाया है.
बता दें कि रविवार को स्थानीय लोगों की शिकायतों के बाद नगर निगम की टीम ने एक रिहायशी घर में चल रही मोमोज और स्प्रिंग रोल फैक्ट्री पर छापा मारा था.
दो साल से चल रही थी फैक्ट्री, इन जगहों पर होती थी मोमोज सप्लाई
यह फैक्ट्री दो साल से चल रही थी और रोजाना एक क्विंटल से ज्यादा मोमोज और स्प्रिंग रोल बनाती थी और चंडीगढ़, पंचकूला और कालका में सप्लाई करती थी. अधिकारियों को परिसर में जमे हुए मांस, एक क्रशर मशीन और दोबारा इस्तेमाल किया गया खाना पकाने का तेल भी मिला है. एक छापे के दौरान अधिकारियों को फ्रिज के अंदर एक कटा हुआ सिर मिला जो कि एक पग जैसा लग रहा था.
कुत्ते का सर मिलने के बाद अधिकारियों ने क्या कहा?
वहीं जब स्थानीय लोगों ने कुत्ते का कटा सिर देखा तो शोर मचाने लगे, लेकिन अधिकारियों ने साफ किया कि इसका इस्तेमाल खाद्य उत्पादन में नहीं किया गया था, बल्कि कथित तौर पर नेपाली मूल के फैक्ट्री कर्मचारियों के लिए खाने को रखा था.