पूरे देश में होली का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने भी आवास पर जमकर होली खेली। इस दौरान उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
तेजप्रताप यादव ने क्या कहा
तेजप्रताप यादव ने मंच से माइक पर एक पुलिसकर्मी को संबोधित करते हुए कहा कि ‘ए सिपाही सुनिए, एक गाना बजेगा उस पर आपको ठुमका लगाना होगा। आज ठुमका नहीं लगाओगे तो तुमको सस्पेंड कर दिया जाएगा।’
उपमुख्यमंत्री ने क्या कहा
अब तेजप्रताप का वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, सहित कई नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि जैसा बीज बोया जाता है, वैसा ही पौधा उगता है। उन्होंने आगे कहा कि राजद की संस्कृति वही है जो जंगलराज के दौरान थी… इसमें कुछ भी नया नहीं है। राजद की संस्कृति कानून की धज्जियां उड़ाना, संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति का मजाक उड़ाना है।
डिप्टी सीएम ने कहा, “ये कोई नहीं बात नहीं है. लालू यादव के रग-रग में अराजकता और जंगलराज है. वह डीएम और एसपी के खैनी बनवाते थे. ऐसे मानसिकता के लोग इसी तरह के भाव को सामने रखेंगे.”
वहीं जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा, “जंगलराज का दौर ख़त्म हो गया, लेकिन इनकी हरकतें देखिए पुलिस कर्मी को ठुमका लगाने का आदेश दे रहे हैं और नहीं लगाने पर क्या कार्रवाई होगी इसकी धमकी भी दे रहे हैं.”
उन्होंने कहा, “बिहार बदल गया है, लालू यादव के कुनबे के लोगों को एक बात समझनी होगी कि बदलते बिहार की तस्वीर में इस तरह के हरकतों की कोई जगह नहीं है.”