दीपक प्रकाश ने CM को लिखा पत्र, कहा 22 जनवरी को ड्राई डे घोषित किया जाए

,

Share:

22 जनवरी को अयोध्या मंदिर में प्रभु रामलला के प्राण प्रतिष्ठा होना है. इसे लेकर अलग-अलग कार्यक्रम होने है. इसी बीच अब खबर आ रही है कि भाजपा सांसद दीपक प्रकाश ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होने कहा है कि 22 जनवरी को राज्य में ड्राई डो घोषित किया जाए. सांसद ने पत्र में लिखते हुए यह मांग की है कि प्राणप्रतिष्ठा के मौके पर राज्य में शराब और मांस की बिक्री पर रोक लगाई जाए.

सांसद ने अपने पत्र में लिखा है कि, ‘मैं आदरपूर्वक कहना चाहता हूं कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम निर्धारित है. भगवान राम अपने स्वभाव, गुणों और कर्मों क कारण आदर्श पुरुष एवं मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाते हैं. उन्होंने राजपाठ छोड़ 14 साल वनवास में बिताए. लेकिन फिर भी एक श्रेष्ठ राजा कहलाते हैं कियोंकि उन्होंने सत्य, दया, करुणा, धर्म और मर्यादा के मार्ग पर चलते हुए राज किया. आज भी संस्कृति और सदाचार की बात होने पर हम सभी भगवान राम का ही नाम लेते हैं.

दीपक प्रकाश ने अंत में कहा कि जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ सरकार ने 22 जनवरी को अपने-अपने राज्य में ड्राई डे घोषित किया है, इस दिन वहां शराब और मांस की बिक्री नहीं होगी. इस पत्र के माध्यम से मैं आपसे आग्रहपूर्वक मांग करता हूं कि 22 जनवरी के दिन झारखंड में भी शराब एवं मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया जाए.

Tags:

Latest Updates