देशभर में रमजान का महीना चल रहा है. इस वक्त सभी नेता विधायक राज्य के लोगों के लिए इफ्तार की दावत का आयोजन कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज सीएम आवास में भी दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया. बता दें इस अवस पर सीएम हेमंत सोरेन ,विधायक कल्पना सोरेन , स्पीकर रवींद्रनाथ महतो सहित कई नेता विधायक शामिल हुए.
सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी
सीएम हेमंत सोरेन ने इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी. उन्होंने लिखा- आज मुख्यमंत्री आवास में आयोजित दावत-ए-इफ्तार कार्यक्रम में शामिल हुआ। रमजान का यह पाक महीना सभी के जीवन में खुशियां लाए, सभी स्वस्थ रहें, यही दुआ करता हूँ। सभी रोजेदारों को रमजान की दिली मुबारकबाद।