झारखंड : पश्चिमी सिंहभूम के गोईलकेरा में एक बार फिर विस्फोट, CRPF के एएसआई गंभीर रूप से घायल

,

|

Share:


झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में एक बार फिर आईईडी ब्लास्ट हुआ है. इस ब्लास्ट में सीआरपीएफ के एक एएसआई घायल हो गए हैं. बता दें कि यह विस्फोट जिले के गोईलकेरा में हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार यह विस्फोट  सोमवार (17 जुलाई) के सुबह करीब 6.30 बजे हुआ. दरअसल, गोईलकेरा थाना अंतर्गत कूईड़ा जंगल में नक्सलियों ने जगह-जगह पर आईईडी लगा रखा है. जिसका शिकार अक्सर पुलिस के जवान होते रहते हैं. सीआरपीएफ के घायल एएसआई का नाम देवेंद्र कुमार बताया जा रहा है. इस घटना की पुष्टि पश्चिमी सिंहभूम के एसपी आशुतोष शेखर ने भी कर दी है.

घायल जवान को एयरलिफ्ट कर लाया जाएगा रांची

मिली जानकारी के अनुसार विस्फोट में घायल जवान देवेंद्र कुमार को एयरलिफ्ट कर रांची लाया  जा रहा है. खबर लिखे जाने तक जवान को एयरलिफ्ट नहीं किया गया था. दरअसल, सुरक्षाकर्मी रोज की तरह ही सर्च ऑपरेशन के  लिए निकले थे. उसी दौरान यह हादसा हुआ है. इस हादसे में चोटिल जवान को गंभीर चोटे आई हैं.

जंगलों में पहले से ही नक्सलियों ने बिछा रखा है IED  

पश्चिमी सिंहभूम के एसपी ने बताया कि जवानों को निशाना बनाने के लिए नक्सली पहले से ही जंगलों में जगह-जगह पर आईईडी लगाकर रखे हुए हैं. ऐसे में जवान कई बार उसके चपेट में आ  जाते हैं. जवानों के अलावा कई बार इसकी चपेट में ग्रामीण भी आ जाते हैं.

12 जुलाई को हुई थी नक्सलियों के साथ मुठभेड़ बता दें कि पश्चिमी सिंहभूम जिला के गोईलकेरा में जवानों और नक्सली के बीच मुठभेड़ 12 जुलाई को मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में कोबरा बटालियन के डिप्टी कमांडेंट दीपक कुमार तिवारी को बायीं बाह में गोली लगी थी. गोली लगने के बाद उन्हें एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा है.

Tags:

Latest Updates