Covid19 update:- बीते 24 घंटों में देशभर में 602 मामले

Share:

भारत में आज 602 नए कोविड-19 के मामले रिपोर्ट हुए हैं, जिनमें संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 4,440 हो गई है। यह आंकड़ा 19 मई के 865 मामलों के बाद है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोविड से कर्णाटक, तमिलनाडु, और पंजाब में पांच लोगों के मौत हो गई है, साथ ही केरल से दो संक्रमितों की मौत हो गई। इसके साथ ही देश में कोरोना से हुई मौतों की कुल संख्या 5,33,371 हो गई है।

ओमिक्रॉन सबवेरिएंट का पहला मामला केरल से सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि देश में जेएन.1 सीरीज वेरिएंट के कुल 511 मामले 2 जनवरी तक 11 राज्यों में पाए गए हैं।

बता दें कि कर्णाटक में सब-वेरिएंट के 199 मामले दर्ज किए गए हैं, केरल में 148, गोवा से 47, गुजरात से 36, और महाराष्ट्र से 32 मामले सामने आए हैं।

देश में कोविड से अब तक 4.4 करोड़ से अधिक लोगों की रिकवरी हो चुकी है, जोकि राष्ट्रीय स्तर पर 98.81% की रिकवरी रेट को दर्शाता है। टीकाकरण की संख्या भी 220.67 करोड़ से ज्यादा हो गई है।

वहीँ लखनऊ के SGPGIMS में एक 63 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जो इस साल राज्य में कोविड से संक्रमित मरीजों में से पहली मौत है।

Tags:

Latest Updates