झारखंड में महीनों बाद फिर सामने आया कोरोना संक्रमित मरीज, RIMS के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती

,

|

Share:


झारखंड में एक बार फिर कोरोना पैर पसार सकता है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि राज्य में लगभग चार महीने बाद एक बार फिर कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है. कोरोना संक्रमित मरीज रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. संक्रमित मरीज 69 वर्षीय बुजुर्ग है.

बता दें कि वृद्ध का आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आया, जिसके बाद उसे रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया है. वहीं, मिली जानकारी के अनुसार मरीज की स्थिति अभी बिल्कुल ठीक है.

मरीज ने क्यों कराया कोरोना टेस्ट?

डॉक्टरों के अनुसार संक्रमित को पहले बुखार और सर्दी-खांसी की शिकायत हुई. जिसके बाद ऑक्सीजन सेचुरेशन में उतार-चढ़ाव होने लगा, तब मरीज ने आरटीपीसीआर टेस्ट कराया, जिसमें मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. वहीं, रिम्स में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीज का इलाज मेडिसिन विभाग में डॉ अजीत कुमार डुंगडुंग की देखरेख में किया जा रहा है.

15 मई को विभाग ने जारी की थी अंतिम रिपोर्ट   

आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की अंतिम रिपोर्ट 15 मई को जारी की थी. 15 मई के बाद लगभग सभी जगहों पर कोरोना की जांच बंद कर दी गई थी. डॉक्टरों ने भी कोरोना की जांच करना बंद कर दिए थे.

भारत में अभी कोरोना के इतने एक्टिव मरीज  

भारत में आज यानी 12 सितंबर, 2023 की बात करें तो आज देश में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 505 के आसपास है. वहीं, 11 सितंबर, 2023 की सुबह तक यह आंकड़ा 507 था. दरअसल, स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 40 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं, जबकि 42 लोग कोविड-19 से उबरे हैं. वहीं, अगर कोरोना से मौत की बात करें तो पिछले 24 घंटों में महामारी से किसी की भी मौत नहीं हुई है.

Tags:

Latest Updates