भागलपुर में अब सिपाही प्रशिक्षण केंद्र खोला जाएगा. बता दें यह बिहार राज्य का तीसरा सिपाही प्रशिक्षण केंद्र होगा. बांका में सिपाही प्रशिक्षण विद्यालय 25 सौ जवानों के प्रशिक्षण क्षमता के लायक तैयार कराया जाएगा, जो प्रशिक्षण क्षमता की दृष्टि से प्रदेश का पहला सिपाही प्रशिक्षण विद्यालय होगा।
प्रस्ताव को मिली मंजूरी
इसके लिए गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक ने रेंज आइजी विवेक कुमार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। दरअसल, बांका के जिलाधिकारी ने सिपाही प्रशिक्षण विद्यालय के लिए सौ एकड़ जमीन और बिहार विशेष सशस्त्र बल के लिए 50 एकड़ जमीन उपलब्ध करा दी है।
अभी तक जमीन संबंधी ब्यौरा नहीं सौंपा जा सका है
भागलपुर के डीएम से भी जमीन मांगी गई थी, लेकिन अब तक भागलपुर डीएम डॉ.नवल किशोर चौधरी की तरफ से जमीन संबंधी ब्यौरा नहीं सौंपा जा सका है। मुख्यालय सूत्रों के अनुसार जमीन मुहैया कराते ही यहां भी पुलिस अकादमी का रास्ता खुल जाएगा। प्रदेश में सिपाही प्रशिक्षण विद्यालय भागलपुर के नाथनगर में संचालित है जबकि सिमुलतला में पहले से प्रस्तावित है। इन दो जगहों के बाद बांका का ही चयन किया गया है। बिहार विशेष सशस्त्र बल की वाहिनी भी बांका में खोली जाएगी। जिसकी स्वीकृति मिल गई है।