झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में आज कांग्रेस की बैठक

, ,

|

Share:


Ranchi : झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की आज दिल्ली में बैठक है. यह बैठक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में होगी.

इसमें पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष, कांग्रेस कोटे के मंत्री सहित अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.

बैठक को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बताया कि इस बैठक में झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए हर सीट पर चर्चा होगी. किन जनहित के मुद्दों पर आगामी विधानसभा चुनाव में जनता के बीच जाया जाए, ये तय किए जाएंगे.

झारखंड की महागठबंधन सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच कैसे पहुंचाया जाए, ताकि विपक्ष द्वारा किसी भी तरह जनता को बरगलाया ना जा सके, इस पर रणनीति बनेगी.

आगे कहा कि 2019 के और वर्तमान चुनावी हालात पर चर्चा कर आगामी चुनाव के लिए रणनीति तैयार की जाएगी। घोषणा पत्र सहित सारे समीकरणों, गठबंधन दलों के साथ संवाद और समन्वय की रणनीति पर चर्चा होगी.

झारखंड में चार महीने के बाद विधानसभा का चुनाव है। राहुल गांधी का झारखंड से विशेष लगाव रहा है. झारखंड में होने वाले चुनाव पर उनकी गंभीर नजर है.
लोकसभा चुनाव में झारखंड में मिली सफलता से उनमें एक विश्वास है कि राज्य में फिर से महागठबंधन की सरकार भारी बहुमत से बनेगी.

Tags:

Latest Updates