कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी आज झारखंड दौरे पर आ रही है

, ,

Share:

RANCHI : कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी आज झारखंड दौरे पर आ रही है. प्रियंका गांधी रांची और गोड्डा में सभा करेंगी. जनसभा को लेकर दोनों ही जगह तैयारी कर ली गई है. इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी प्रदीप यादव और यशस्वनी सहाय के लिए जनसभा करेंगी.

प्रियंका गांधी गोड्डा में कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव के समर्थन में जनसभा करेंगी. इसके बाद वो रांची आएंगी. इस दौरान सीएम चंपाई सोरेन, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर,प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कल्पना सोरेन और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय मौजूद रहेंगे.

गौरतलब है कि झारखंड में लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण के लिए 25 मई को वोट डाले जाएंगे. यहां यशस्विनी सहाय का सीधा मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी संजय सेठ से होगा.

वहीं गोड्डा में चौथे व अंतिम चरण के लिए 1 जून को वोटिंग है. यहां प्रदीप यादव का सीधा मुकाबला भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे से होगा.

Tags:

Latest Updates