Ranchi : आज लोकसभा चुनाव की घोषणा होनी है लकिन घोषणा से पहले ही कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बिरसा उरांव ने कांग्रेस पार्टी का हाथ छोड़ दिया है. उन्होंने शुक्रवार को पार्टी के सभी पदों व प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को भी सौंप दिया है. बता दें कि बिरसा उरांव अपने सैकड़ों कार्यकर्ता व समर्थकों के साथ आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे है.
इसकी जानाकरी देते हुए बिरसा उरांव ने बताया इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से हरमू मैदान रांची में समारोह का आयोजन किया जा रहा है. समारोह में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबुलाल मरांडी सहित भाजपा के कई बड़े नेताओं के समक्ष वे भाजपा में शामिल होंगे.
कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने के संबंध में बिरसा उरांव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबका साथ सबका विकास के साथ जन कल्याणकारी योजना व राष्ट्रहित में किए जा रहे कार्यों को बताया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के विचारों से प्रभावित होकर ही यह निर्णय लिया है.