कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने सरयू राय से की मुलाकात, क्या हैं इसके सियासी मायने ?

,

Share:

धनबाद लोकसभा सीट कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने विधायक सरयू राय से मुलाकात की है। यह जानकारी खुद सरयू राय ने सोशल मीडिया पर साझा की है। अनुपमा सिंह के साथ उनके पति बेरमो विधायक अनूप सिंह सहित परिवार के अन्य सदस्य भी सरयू राय के आवास पर उनसे मिलने पहुंचे। एक तस्वीर में अनुपमा सिंह को सरयू राय के चरणों को स्पर्श करते हुए आशीर्वाद प्राप्त होते हुए भी नज़र आ रही हैं। हाल ही में, कांग्रेस पार्टी ने पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह की बेटी और बेरमो विधायक अनूप सिंह की पत्नी अनुपमा सिंह को धनबाद संसदीय सीट से टिकट दिया है, जहां उनका मुकाबला बीजेपी के ढुल्लू महतो से होगा।

हमेशा से उनका आर्शीवाद मिलता रहा है

विधायक जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह ने कहा कि सरयू राय उनके पिता के साथ रहे है और हमेशा से उनका आर्शीवाद मिलता रहा है. आने वाले लोकसभा चुनाव में भी आर्शीवाद लेने लेने के लिए हम लोग उनके पास आये थे.

सरयू राय ने सार्वजनिक रूप से कहा शीघ्र धनबाद आकर अपने समर्थकों से विचार कर निर्णय सुनाऊंगा. मेरा आशीर्वाद है आपको. मेरा आह्वान भ्रष्टाचार प्रवृति के विरुद्ध था. कोई जाति धर्म से मैं प्रभावित नहीं हूँ. अनूप सिंह और प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने सरयू राय को हनुमान जी की मूर्ति और पगड़ी भेंट की.

सरयू राय ने ढुल्लू महतो के खिलाफ मोर्चा खोला

धयान देने वाली बात है कि बीते एक महीने से सरयू राय ने ढुल्लू महतो के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. और उनके भी धनबाद से चुनाव लड़ने की चर्चा थी. ऐसे में अनुपमा सिंह का सरयू राय से मिलना कई राजनितिक संभावनाओं को पैदा करता है.

ढुलू महतो ने पुत्र को बनाया करोड़ों की बेनामी संपत्ति का मालिक

कुछ दिन पहले  विधायक सरयू राय ने धनबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के घोषित उम्मीदवार ढुलू महतो के खिलाफ नया खुलासा करते हुए कहा था कि बाघमारा के विधायक ढुलू महतो ने अपने बेटे के नाम पर काफी संपत्ति खरीदी है. इसकी जानकारी उन्होंने (सरयू राय) भाजपा नेताओं को दी है. उन्होंने कहा कि वे ईडी को भी इससे संबंधित दस्तावेज सौंपेंगे. श्री राय ने एक बयान जारी कर कहा कि ढुलू महतो के पुत्र प्रशांत कुमार द्वारा खरीदी गयी करीब 2.06 करोड़ रुपये की जमीन का ब्योरा उन्होंने 10 अप्रैल को सार्वजनिक किया था. अब नयी जानकारी दे रहे हैं, जिसके तहत प्रशांत कुमार द्वारा इसके अतिरिक्त गोविंदपुर अंचल के तुमादाहा मौजा में खाता संख्या 83, 97 और 110 के करीब 11 प्लॉट खरीदने का प्रमाण सामने आया है, जिसका कुल क्षेत्रफल 01 एकड़ 49 डिसमिल है.

Tags:

Latest Updates