बिहार में बजट सत्र चल रहा है. बजट सत्र में सत्ता पक्ष-विपक्ष के बीच हंगामा देखा जा रहा है. आज सत्र के दौरान राजद सदस्यों ने खूब हंगामा किया जिसे देखकर सीएम नीतीश भड़क गए.राजद सदस्य आरक्षण के मुद्दे पर हंगामा कर रहे थे. सदन की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई राजद सदस्य हंगामा करने लगे और आरक्षण को नौवीं अनुसूची में डालने की मांग करते हुए वेल में पहुंच गए. इस दौरान मुख्यमंत्री सदन में मौजूद थे. राजद के अधिकतर सदस्य हरे रंग का टी शर्ट पहनकर आये हुए थे. यह देखकर मुख्यमंत्री भड़क गए और कहा कि ये सब बोगस है. इसका कोई मतलब नहीं है. ऐसा कहीं देखा है.
सीएम नीतीश ने क्या कहा-
राजद सदस्यों के हंगामा को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन में खड़े हुए. उन्होंने कहा कि ऐसा तो कोई पार्टी नहीं, जिसने इस तरह का किया हो. राबड़ी देवी पर भड़कते हुए कहा कि इसके हसबैंड का है पार्टी, इसको क्या है. ये बेचारी तो ऐसा ही आ गई है. जब वह हटा तो इसको बनवा दिया. इसका कोई मतलब है. यह तो ऐसे ही है. यह सब ऐसा ही क्या-क्या करते रहता है. कोई पार्टी में इस तरह से देखे हैं. इस पार्टी का यही हाल है. इसका क्या मतलब है.