सरहुल के अवसर पर सीएम हेमंत का बड़ा ऐलान, दो दिन का राजकीय अवकाश घोषित

|

Share:


झारखंड के लोगों के लिए इस सरहुल अच्छी खबर सामने आई है। अब झारखंड में सरहुल के मौके पर दो दिनों की छुट्‌टी रहेगी। एक दिन की जगह अब इसे दो दिनों का राजकीय छुट्‌टी घोषित किया गया है। सीएम हेमंत सोरेन ने राज्य के लोगों को सरहुल के मौके पर खुशखबरी दी है। उन्होंने अपने X अकाउंट पर दो दिन के राजकीय छुट्‌टी घोषित करने की बात कही है।

सीएम हेमंत ने ट्वीट कर दी जानकारी

सीएम हेमंत सोरेन ने अपने X अकाउंट पर लिखा कि पिछले कई वर्षों से सरहुल के अवसर पर 2 दिन के राजकीय छुट्‌टी की मांग उठ रही थी। आदिवासी समाज के इस महा पावन पर्व के महत्व को देखते हुए, मैंने इस वर्ष से 2 दिन का राजकीय छुट्‌टी घोषित किया है। झारखंड की संस्कृति एवं परंपराओं की गौरवशाली धरोहर को हम सहेजते आयें हैं और सदैव सहेजेंगे।

Tags:

Latest Updates