CM हेमंत सोरेन के सिरमटोली केंद्रीय सरना स्थल पहुंचते ही शुरू हो गया भारी बवाल!

, ,

|

Share:


आज रांची सहित झारखंड के अलग –अलग हिस्सों में प्रकृति पर्व सरहुल पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है.

इस कड़ी में सिरमटोली सरना स्थल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन पहुंचे. जहां कुछ अदिवासी संगठनों के द्वारा उनका विरोध किया जाने लगा.

रैंप हटाने को लेकर चल रहा विवाद

बता दें कि रांची स्थित सिरमटोली सरना स्थल के मेन गेट के सामने से फ्लाईओवर रैंप को लेकर लगातार विवाद चल रहा है. वहीं आज सरहुल के मौके पर जब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ सरना स्थल पहुंचे. तो यहां पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव के नेतृत्व में विरोधी गुट ने काला पट्टा बांधकर विरोध जताना शुरू कर दिया.

काटा पट्टा लगाकर लोगों ने CM का किया विरोध

मिली जानकारी के अनुसार विरोधी गुट के लोग सिर और हाथों पर काला पट्टा बांधे हुए थे. इस दौरान आदिवासी नेता अजय तिर्की और सिरमटोली बचाव संघर्ष मोर्चा का नेतृत्व कर रहीं पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव के बीच तीखी बहस हुई.

गीताश्री उरांव ने कहा कि विरोध करना उनका संवैधानिक अधिकार है. अपने अधिकारों की रक्षा भी कर सकते हैं. ऐसा करने से कोई नहीं रोक सकता.

इस दौरान सरना स्थल का माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया, लेकिन पुलिस प्रशासन ने पूरे मामले को मौके पर संभाल लिया. मौके पर खुद रांची के डीसी मंजूनाथ भजंत्री, एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा और एसडीओ मौजूद थे.

कड़ी सुरक्षा के बीच CM ने की पूजा अर्चना

वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कड़ी सुरक्षा के बीच सरना स्थल पर पूजा अर्चना की और तुरंत आदिवासी हॉस्टल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हो गए.

सरहुल से दो दिन पहले भी रैंप हटाने को लेकर हुआ था बवाल

गौरतलब है कि 30 मार्च को गीताश्री उरांव के नेतृत्व में कुछ लोगों ने रैंप को पूरी तरह से हटाने की मांग को लेकर पुलिस बैरिकेडिंग को तोड़ दिया था. इस दौरान पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की गई थी.

गीताश्री उरांव समेत 21 लोगों के खिलाफ की गई है प्राथमिकी दर्ज

वहीं इस मामले में दंडाधिकारी के आवेदन पर चुटिया थाना में गीताश्री उरांव समेत 21 नामजद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. इससे पहले बजट सत्र के दौरान रांची बंद भी बुलाया गया था.

Tags:

Latest Updates