सरहुल जुलूस पर दो पक्षों में झड़प, बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार को घेरा

, ,

|

Share:


रांची के पिठोरियो में सरहुल जुलूस में झालर को लेकर हुए विवाद में दो गुट आपस में भिड़ गए. इस दौरान पाहन सहित कई लोगों से मारपीट भी की गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

घटना के बारे बताया जा रहा है कि सरहुल जुलूस के दौरान गांव में ही लगया गया झालर जुलूस के झंडे से टूट गया. झालर दूसरे पक्ष के द्वारा लगाया गया था. वहीं झालर टूटने से नाराज लोगों ने सरहुल जुलूस में जा रहे लोगों पर हमला कर दिया. इस दौरान जमकर मारपीट भी हुई.

बाबूलाल मरांडी ने हेमंत पर साधा निशाना

वहीं इस घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने एक्स पर वीडियो साझा करते हुए लिखा है कि हेमंत सोरेन के शासन में समुदाय विशेष का दुस्साहस इतना बढ़ गया है  कि कल रांची के पिठौरिया में सरहुल पर्व के उत्सव में बाधा पहुंचाई गई औऱ पवित्र झंडे का अपमान किया गया.

“हेमंत जी फिर से नौटंकी करिए जैसे…”

आगे लिखा हेमंत जी फिर नौटंकी करिये जैसे आपने पहले सरना स्थन आंदोलकारियों पर मुकदमा दर्ज कराया फिर कार्रवाई कारवाई रोक कर वाहवाही बटोरने का प्रयास किया.

ठीक उसी तरह अब आदिवासियों से प्राथमिकी दर्ज कराइए, फिर उसे निरस्त कर वाहवाही बटोरिए.और ऐसे ही कुटिल राजनीति के माध्यम से आदिवासियों को बेवक़ूफ़ बनाकर भ्रमित करते रहिए.

रांची पुलिस उपद्रवियों पर बिना विलंब सख्त कार्रवाई करे

आगे लिखा न तो आप सरना स्थलों की रक्षा कर पा रहे हैं, न ही सरहुल उत्सव की सुरक्षा सुनिश्चित कर पा रहे हैं. रांची पुलिस सरहुल जुलूस में बाधा उत्पन्न करने वाले उपद्रवियों पर बिना विलंब सख्त कार्रवाई करें.

Tags:

Latest Updates