बिहार में चुनाव से पहले सियासत गर्म होती नजर आ रही है. आज पीएम मोदी भागलपुर दौरे पर हैं. पीएम के इस दौरे से पहले राजद सुप्रीमो लालू यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने हमला बोला वहीं अब एनडीए की तरफ से इन पर जवाबी हमला किया जा रहा है. लोजपा रामविलास ने विपक्ष पर पलटवार किया है।
लोजपा आर के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान नें तेजस्वी पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा है कि जब सत्ता में रहते हैं तो बेफिक्र हो जाते हैं और विपक्ष में जाते हीं जनता की चिंता बढ़ जाती है। केंद्रीय मत्री ने नेता प्रतिपक्ष को लालू राबड़ी राज की भी याद दिलाई।
चिराग पासवान ने क्या कहा
पटना में पत्रकारों से बात करते हुए चिराग पासवान ने पीएम मोदी पर टिप्पणी करने के लिए तेजस्वी यादव को आईना दिखाया। कहा कि ये लोग जनता के हितैषी नहीं है। जब सत्ता से बेदखल होकर विपक्ष में जाते हैं तब इनको इतनी चिंता काहे के लिए हो जाती है प्रभु? जब सत्ता में रहते हैं तो इनको चिंता क्यों नहीं होती है? बिहार की सत्ता में 15 सालों तक बैक टू बैक कौन था जिसके कारण बिहार से भारी पलायन हुआ? इन्हीं लोगों के कारण बिहार में शासन को जंगलराज कहा गया। आज की तारीख में देश का विश्वास प्रधानमंत्री को प्राप्त है और वादा पूरा करने की गारंटी सिर्फ नरेंद्र मोदी देते हैं।