बीजेपी सांसद कालीचरण सिंह से रिम्स जाकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुलाकात की है.
सीएम आज कॉर्डियोलॉजी विभाग में इलाज करा रहे सांसद कालीचरण सिंह से मिले और उनका हालचाल जाना.
मुख्यमंत्री ने यहीं पेइंग वार्ड में भर्ती गुवा गोलीकांड के शहीद वंशज दुरगुरिया सिरका के स्वास्थ्य की भी जानकारी ली.
गौरतलब है कि चतरा से बीजेपी सांसद कालीचरण सिंह को दिल का दौरा पड़ा था. उनको आनन-फानन में रिम्स हॉस्पिटल लाया गया.
कहा जा रहा है कि उनको जिस एंबुलेंस से रिम्स हॉस्पिटल लाया जा रहा था, बीच रास्ते में उसका तेल खत्म हो गया था. हालांकि, उनको सुरक्षित अस्पताल पहुंचा दिया गया.
मुख्यमंत्री ने जाना मरीजों का हाल
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रिम्स में जाकर कालीचरण सिंह से मिले.
यहां उन्होंने इलाज करा रहे अन्य मरीजों से भी मुलाकात की.
मुख्यमंत्री ने रिम्स प्रबंधन औऱ चिकित्सकों को निर्देश दिया कि वे मरीजों को गुणवत्तापूर्ण इलाज उपलब्ध करायें.
बाबूलाल मरांडी भी मुलाकात करने पहुंचे
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पहले प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी रिम्स जाकर कालीचरण सिंह से मुलाकात की थी.
उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. उन्होंने रिम्स के चिकित्सकों से कहा कि कालीचरण सिंह को बेहतर इलाज मुहैया कराया जाये.