अंकित हात्याकांड मामले में चतरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने इस मामले में एसआईटी(SIT) गठित कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
चतरा एसपी विकास पांडेय को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पांचों आरोपियों को अलग –अलग इलकों से पकड़ा है. गिरफ्तार आरोपियों में सुशांत कुमार साव, सुमित कुमार, सौरव कुमार,मिलेश साव और विष्णु कुमार शामिल हैं.
वहीं पुलिस पूछताछ में सभी आरोपियों ने अपनी संलिप्तता को स्वीकार कर लिया है. इसके अवाले मारपीट के पीछे का पूरा कारण पुलिस को बताया है.
बता दें कि पूरी घटना एक लड़की की विवाद को लेकर हुआ था. आज दोपहर को चतरा पुलिस प्रेसवार्ता कर पूरे मामले को लेकर खुलासा करेगी.
कैसे हुई थी अंकित की हत्या?
दरअसल, 20 मार्च को सदर थाना क्षेत्र के पत्थलदास मंदिर के पास रात करीब 8:30 बजे अंकित गुप्ता के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था. जिससे अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया.
रिम्स में इलाज के दौरान अंकित ने तोड़ा दम
वहीं मामले की सूचना चतरा पुलिस को मिलने के बाद पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंची और घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन यहां से डॉक्टरों ने उसे इलाज के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भेजा दिया. फिर यहां से बेहतर इलाज के लिए उसे डॉक्टरों ने रिम्स भेज दिया. लेकिन रिम्स में इलाज के दौरान अंकित गुप्ता की मौत हो गई.
इसके बाद लोगों में आक्रोश का महौल बन गया और लोगों सड़को पर उतरकर विरोध करने लगे थे. वहीं चतरा में लोगों का आक्रोश देखते हुए एसपी विकास पांडेय ने एसआईटी का गठन किया.
फिर पूरे मामले की जांच तेज कर दी गई. और आखिरकार अंकित हत्याकांड में शामिल पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.