RJD

झारखंड में 2 चरण में चुनाव, वोटिंग और काउंटिंग कब; जानें पूरी डिटेल

|

Share:


झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है.

मुख्य निर्वाचन आय़ुक्त राजीव कुमार ने चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है.

झारखंड में 2 फेज में चुनाव होगा. पहले चरण का चुनाव 13 नवंबर को होगा. दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को होगी. 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी.

झारखंड के साथ ही महाराष्ट्र में भी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है.

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोटिंग होगी. 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी. झारखंड की 81 विधानसभा सीटों में से 44 सामान्य सीटें हैं.

28 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. 9 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है.

विधानसभा चुनाव में 2.6 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे. झारकंड में 29,562 पोलिंग बूथ बनाए जायेंगे. सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में भी पोलिंग बूथ बनाए जायेंगे.

मतदाताओं के लिए क्या सुविधा होगी
85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के लिए घर से वोट डालने की सुविधा होगी.

पोलिंग के दौरान कतार के बीच में कुर्सियां लगाई जायेंगी ताकि वरिष्ठ नागरिकों या बीमार लोगों को परेशानी न हो. वोटर हेल्पलाइन एप में मतदाता सारी जानकारी पा सकते हैं. इसमें मतदाता सूची में नाम और पोलिंग बूथ संख्या तक की जानकारी उपलब्ध रहेगी.

चुनाव के दौरान हर प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जायेगी.

झरखंड में विधानसभा की 81 सीटें हैं
झारखंड में विधानसभा की 81 सीटें हैं. बहुमत के लिए 41 सीटें चाहिए.

पिछले विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 30, बीजेपी ने 25, कांग्रेस ने 16, जेवीएम ने 3, आरजेडी ने 1 और अन्य ने 6 सीटों पर जीत दर्ज की थी.

इसमें आजसू पार्टी द्वारा जीती गयी सीटें भी शामिल है.

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने झारखंड में चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए कहा कि हम निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी को भी हेट स्पीच, धन के दुरुपयोग और हिंसा की इजाजत किसी भी कीमत पर नहीं देंगे.

 

Tags:

Latest Updates