केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज 12 मई शुक्रवार को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस वर्ष झारखंड में ओवरऑल रिजल्ट काफी अच्छा रहा. इंटर में 89.72 फीसदी रिजल्ट रहा और 10वीं का रिजल्ट 94.54 फीसदी रहा. बता दें 12वीं साइंस में रांची की शुभांगिनी को 98.2 फीसदी अंक मिले हैं. बात करें पटना की तो देश के 16 रीजन में से पटना रीजन 10 वें नंबर पर है.
इन्होंने मारी बाजी
जेवीएम श्यामली की शुभांगिनी ने साइंस में 98.2 फीसदी अंक हासिल कर स्कूल टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है. आर्ट्स में जससिमरन कौर ने सबसे ज्यादा 97.8 फीसदी अंक हासिल किये हैं, तो निर्मय जैन कॉमर्स में 95.6 फीसदी मार्क्स लाकर अपने स्कूल के टॉपर बने हैं.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नेसीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि- सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार। इस अवसर पर अभिभावकों, शिक्षकों और स्कूल प्रबंधन को भी मैं हार्दिक बधाई देता हूं। आप सभी छात्र-छात्राएं खूब आगे बढ़ें, यही कामना करता हूं।