Ranchi : इरफान अंसारी और भानुप्रताप के बीच सोशल मीडिया पर जुबानी जंग जारी है जो थमने का नाम नहीं ले रहा. इतना ही नहीं भानु प्रताप ने अब यह कह दिया कि आतंकवादी बांग्लादेशी को सह देने वालों के घर पर बुलडोज़र चलेगा.
बता दें कि लगातार इरफान भाजपा ओर भाजपा के नेताओं के खिलाफ अपने सोशल मीडिया अकांउट पर पोस्ट कर रहे है.
https://x.com/IrfanAnsariMLA/status/1792207902440395035
दरअसल, इरफान ने अपने पोस्ट पर भानुप्रताप को टैग कर लिखा कि है जो सत्ता के लालच में दल बदल लेते हैं. हम सच्चे कांग्रेसी हैं और हमें किसी पद का लालच नहीं है. और सुन लो भानुप्रताप तुम्हारी भी जांच भी होगी बोखलाओ मत अपना पुश्तैनी घर उत्तर प्रदेश जाने के लिए तैयारी करो.
https://x.com/ShahiPratap/status/1792502286566240557
वहीं इरफान अंसारी के एक पोस्ट पर विधायक भानु प्रताप शाही ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि मैं भी वही बोल रहा आप सच्चे कांग्रेसी हो सब कांग्रेसी के घर से नोट का पहाड़ निकलता है इरफान मियाँ आने दो झारखंड में सरकार CAA नहीं NRC लगेगा और आतंकवादी बांग्लादेशी को सह देने वालों के घर पर बुलडोज़र चलेगा ..