यूपी के तर्ज पर अब हेमंत सरकार भी बुलडोजर अभियान चला रही है. अब धनबाद में भी हेमंत सरकार का बुलडोजर चलना शुरू हो गया है. दरअसल, धनबाद नगर निगम ने बुधवार को सरायढेला में व्यापक स्तर पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया.
इंफोर्समेंट टीम ने फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार के नेतृत्व में पीके राय मेमोरियल कालेज से लेकर सरायढेला होते हुए चूना गोदाम तक सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण करने वालों बुलडोजर चलाया.
5 दुकानदारों ने 50 -50 जगहों पर किया था कब्जा
लगभग एक दर्जन लोगों ने स्थायी एवं अस्थाई दुकानें बनाकर अवैध कब्जा कर रखा था. पांच दुकानदारों ने 50-50 जगह पर कब्जा कर पक्का निर्माण कर लिया था, चबूतरा बना लिया, पक्की छत तक बना ली. इसे बुलडोजर से तोड़ा गया.
एक अतिक्रमणकारी ने 100 फीट जगह पर कब्जा जमा कर अंदर गोदाम बना लिया था. शाम में यहां नशेड़ियों का जमावड़ा लगता था. इसे भी तोड़ा गया.
कई जमीनों को दबंगों ने बेच दी
आगे अनिल कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात भी सामने आयी है कि यहां कुछ दबंग लोगों ने जगह भी बेच दी है. इसकी जांच की जा रही है.
एक दिन पहले ही निगम ने इस क्षेत्र में मुनादी की थी. इस दौरान यहां स्थायी तौर पर निर्मित दुकानों व गुमटियों को हटाया गया. पांच गुमटी भी जब्त की गई.