BSSC ने मैथ्स-इकोनॉमिक्स ग्रेजुएट के लिए निकाली बंपर वेकैंसी, जानें आवेदन का तरीका

|

Share:


सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बिहार सरकार अच्छी खबर लेकर आई है. अगर आप तैयारी कर रहे हैं तो बिहार एसएससी में नौकरी पाने का यह सुनहरा अवसर है. बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने 682 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत सब-स्टैटिकल ऑफिसर / ब्लॉक स्टैटिकल ऑफिसर के पदों पर को भरा जाएगा.

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इकोनॉमिक्स/मैथ्स / स्टैटिक्स में से किसी एक विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा पास कोर्स में इन विषयों से ग्रेजुएट्स या पूरक विषय (subsidiary) के साथ ग्रेजुएशन में डिग्री प्राप्त उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं.

कैटेगरी के अनुसार पद

जनरल : 313 पद

अनुसूचित जाति (SC): 98 पद

अनुसूचित जनजाति (ST) : 07 पद

अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) : 112 पद

पिछड़ा वर्ग (BC): 62 पद

पिछड़ा वर्ग की महिला के लिए : 22 पद

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 68 पद

एज लिमिट

इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु अनारक्षित पुरुष के लिए 37 वर्ष, ओबीसी (महिला एवं पुरुष) और अनारक्षित महिला अभ्यर्थियों के लिए 40 वर्ष और एससी/एसटी (पुरुष एवं महिला) अभ्यर्थियों के लिए 42 वर्ष होनी चाहिए. इसके अलावा दिव्यांग अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु में 10 वर्ष की छूट दी जाएगी.

आवेदन शुल्क

आवेदन करने के लिए सामान्य, ईबीसी, बीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को 540 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी/एसटी, सभी महिला वर्ग, पीडब्ल्यूडी को 135 रुपए आवेदन शुल्क देने होंगे.

इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू होगी वही आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 अप्रैल 2025 तक होगी. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार बीएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

 

Tags:

Latest Updates