बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 70वीं लिखित परीक्षा यानी मेंस परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. परीक्षा 25 से 30 अप्रैल के बीच आयोजित की जाएगी.
मेंस परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा. परीक्षा तिथियों की जांच के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
25 से 30 अप्रैल तक इतने शिफ्ट में ली जाएंगी परीक्षा
बीपीएससी की ओर से 70वीं संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा 2025 कार्यक्रम के संबंध में अधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी किया गया है.
- इसके मुताबिक 25 अप्रैल को सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 तक सामान्य हिंदी का पेपर आयोजित किया जाएगा. इसके बाद दोपहर 2 से 5 बजे तक निबंध की परीक्षा ली जाएगी.
- 26 अप्रैल, 2025 कोसामान्य अध्ययन प्रथम का पेपर सुबह की शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा.
- 28 अप्रैल, 2025 कोसामान्य अध्ययन सेकेंड का पेपर सुबह 10 से 1 बजे तक आयोजित किया जाएगा.
- 29 अप्रैल, 2025 को एकीकृत 70वीं संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा से संबंधित ऐच्छिक विषय का एग्जाम.
- 29 अप्रैल, 2025 को सेकेंड में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से संबंधित एक ऐच्छिक विषय से पेपर होगा.
- 30 अप्रैल, 2025 कोवित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी से संबंधित ऐच्छिक सब्जेक्ट का पेपर होगा.
21 फरवरी से भरे जाएंगे आवेदन फॉर्म
मेंस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 21 फरवरी 2025 से भरे जाएंगे. इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स 17 मार्च तक परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से पहले कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखें कि वे इससे जुड़े दिशा – निर्देशों को पहले पढ़े. क्योंकि अगर आवेदन में किसी तरह की गड़बड़ी आती है तो फिर आवेदन पत्र मान्य नहीं होगा.
भर्ती से जुड़े अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.