चिकन पकाने से किया मना तो भाई ने अपने चचेरे भाई की चाकू घोंपकर कर दी हत्या

,

|

Share:


बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आयी है. जहां एक भाई ने चिकन पकाने से इनकार किया तो उसने अपने चचरे भाई को चाकू से घोंपकर निर्मम हत्या कर दी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला पतरघट थाना क्षेत्र का है. वहीं घटना के बारे में बताया जा रहा है  मृतक चंदन कुमार का चचेरा भाई राजा मुर्गी खरीदकर घर लेकर आया. जिसका विरोध करते हुए चंदन कुमार ने कहा कि जब घर में मांस मछली लेकर आना वर्जित है तो तू क्यों लेकर आया.

घर के लोगों ने उसे चिकन पकाने से मना किया इसके बाद दोनों भाईयों में बहस शुरू हो गई. बहस इतनी बढ़ गई कि आरोपी भाई राजा ने चंदन के पेट में चाकू से वार करना शुरू कर दिया जिससे वो जख्मी होकर गिर पड़ा.

आनन –फानन में उसे परिवार वाले अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.मृतक युवक चंदन कुमार शादीशुदा है और उसे तीन बच्चे भी है.

वहीं घटना के बारे जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

Tags:

Latest Updates