BJP ने गूगल-यूट्यूब के विज्ञापन पर खर्च किये 100 करोड़ रुपये

, ,

|

Share:


Ranchi : भाजपा गूगल और यूट्यूब पर विज्ञापन के लिए 100 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च करने वाली पहली भारतीय पॉलिटिकल पार्टी बन गई है. गूगल की विज्ञापन ट्रांसपेरैंसी रिपोर्ट के मुताबिक, 31 मई 2018 से 25 अप्रैल 2024 तक भाजपा ने 102 करोड़ रुपए विज्ञापन के लिए खर्च किए हैं.

पिछले पांच सालों में पब्लिश्ड गूगल विज्ञापन में भाजपा का हिस्सा करीब 26% है. इस दौरान कुल 390 करोड़ रुपए के पॉलिटिकल विज्ञापन पब्लिश हुए हैं. जबकि 2.17 लाख ऑनलाइन ऐड के लिए दिए गए हैं. इनमें से कुल 1.61 लाख विज्ञापन सिर्फ राजनीतिक कैटेगरी के तहत थे.

बता दें कि भाजपा ने कर्नाटक में सबसे ज्यादा 10.8 करोड़ रुपए के ऐड दिए हैं. इसके बाद उत्तर प्रदेश के लिए पार्टी ने 10.3 करोड़, राजस्थान के लिए 8.5 करोड़ और दिल्ली के लिए 7.6 करोड़ रुपए के विज्ञापन दिए हैं.

वहीं, लोकसभा चुनाव के पहले और दूसरे फेज के दौरान यानी 19 से 25 अप्रैल तक भाजपा से ज्यादा खर्च कांग्रेस ने किया है. कांग्रेस ने 5.7 करोड़ रुपए, जबकि भाजपा ने 5.3 करोड़ खर्च किए हैं.

Tags:

Latest Updates