रांची बंद के समर्थन में उतरे BJP नेता, हिरासत में लिए गए प्रतुल शाहदेव

, ,

|

Share:


भाजपा नेता अनिल टाइगर की हत्या के बाद भाजपा सहित कई दलों में आज रांची बंद बुलाया है.

बता दें कि बुधवार को कांके थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर भाजपा नेता अनिल टाइगर की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

वहीं इस हत्या के विरोध में भाजपा, आजसू, जेकेएलएम सहित तमाम संगठनों ने रांची बंद बुलाया है. शहर के चौक-चौराहों पर भाजपा के समर्थक और नेता उतरे हैं. जगह-जगह टायर जला कर प्रदर्शन हो रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिस्का मोड़ में केंद्रीय रक्षाराज्य मंत्री संजय सेठ अपने समर्थकों के साथ बैठे हुए हैं.

हरमू से भाजपा के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव को उनके घर से पुलिस ने एहतियातन हिरासत में लिया है. इसके अवाले किशोरगंज चौक पर प्रदर्शन कर रहे भाजपा के नेताओं को एहतियातन गिरफ्तार किया गया है

बता दें कि रांची बंद में पिस्का मोड़, हरमू रोड, किशोरगंज चौक, कचहरी चौक, मेन रोड सहित शहर के तमाम इलाके बंद कराए जा रहे हैं.

वहीं पुलिस भी पूरी तरह मुस्तैद है. इस बंदी को लेकर कई स्कूलों को बंद किया गया है हालांकि जरूरी सेवाओं को बंद से मुक्त रखने की बात कही गई है.

Tags:

Latest Updates