महिला आरक्षण बिल : भाजपा ने बताया ऐताहासिक तो किसी ने कहा- इसमें क्या ऐतिहासिक है? देखें किसने क्या कहा

,

Share:

नए संसद भवन का पहला दिन और संसद के विशेष सत्र के दूसरे दिन यानी 19 सितंबर को संसद में महिला आरक्षण बिल पेश किया गया. इस बिल को नारी शक्ति वंदन विधेयक नाम दिया गया है. इस विधेयक के पेश होने के बाद किसी ने इसे ऐतिहासिक बताया तो किसी पूछा इसमें ऐतिहासिक क्या है?

कपिल सिब्बल

सांसद कपिल सिब्बल ने कहा, “इसमें क्या ऐतिहासिक है? यह कहते हैं कि आपको महिला आरक्षण 2029 में मिलेगा. इसमें परिसीमन होना जरूरी है. अगर यह (परिसीमन) नहीं होगा तो क्या होगा? यह महिलाओं को एक सपना दिखा रहे हैं कि आपको 2029 में आरक्षण मिलेगा. इनको आज महिला आरक्षण की याद क्यों आ रही हैं? इनकी सोच राजनीतिक है. यह राजनीति के अलावा सोच ही नहीं सकते हैं.”

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस

देवेंद्र फड़णवीस ने कहा “यह बहुत खुशी की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में महिला आरक्षण बिल को पेश किया है. हमारी अपेक्षा है कि सारी पार्टियां इसको समर्थन देंगी और यह बिल पास होगा. महिलाओं को अधिकारिता देने की दृष्टी से यह बहुत महत्तवपूर्ण बिल है.”

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा

महिला आरक्षण बिल पर पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने कहा कि “मैं प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देना चाहता हूं, कम से कम उन्होंने कैबिनेट में निर्णय लिया है जो 1996 से लंबित था, जब मेरे नेतृत्व वाली यूएफ (संयुक्त मोर्चा) ने 1996 में महिला आरक्षण मुद्दे को उठाया था.”

महिला आरक्षण बिल पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

महिला आरक्षण बिल, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि “अगर आंकड़े देखें जाएं तो राज्यों की विधानसभाओं में मुश्किल से 8-10% और लोकसभा में 15% तक महिलाएं चुनकर आती हैं लेकिन PM मोदी ने 33% तक आरक्षण देने का काम किया है. जो कल तक बिल लाते थे लेकिन पास नहीं कराते थे. मोदी जी बिल लाए हैं और पास भी कराएंगे.”

महिला आरक्षण बिल पर अभिनेत्री ईशा गुप्ता

महिला आरक्षण बिल पर अक्षिनेत्री ईशा गुप्ता ने कहा कि “नए संसद का आज पहला सत्र था और कितनी बड़ी बात है कि आज महिला आरक्षण बिल पेश हुआ. इससे यह दिख रहा है कि भारत कितनी तरक्की करेगा अगर हम लक्ष्मी से शुरुआत करें. मैंने बचपन से ही राजनीति में आने के बारे में सोचा था. देखते हैं अगर यह बिल पास हो गया तो आप मुझे 2026 में देखेंगे.”

Tags:

Latest Updates