भाजपा और आजसू झूठ और भय के जोर पर चुनाव लड़ रही है : राजेश ठाकुर

,

Share:

झारखंड के डुमरी में आगामी 5 सितंबर को उपचुनाव के लिए मतदान होने वाले है. इस उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपना पूरा दम खम लगा रही है. सभी पार्टियां लगातार जनसभा का आयोजन कर रही है. इसी बीच बीते गुरुवार को डुमरी विधानसभा में महागठबंधन की प्रत्याशी बेबी देवी के पक्ष में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने चुनावी सभाओं को संबोधित किया.

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि भाजपा और आजसू झूठ और भय के जोर पर चुनाव लड़ रही है.इनकी प्राथमिकता विकास नहीं बल्कि विनाश का है.

उन्होंने कहा कि हमें भरोसा है कि डुमरी की जनता अपने लोकप्रिय दिवगंत नेता जगरनाथ महतो को सच्ची श्रद्धांजलि देगी और बेबी देवी को भारी मतों से विजय दिलाएगी.

डुमरी में अपने 18 वर्षों के कार्यकाल में जो विकास दिवंगत जगरनाथ महतो ने किया, वह एक मिसाल है. हमारे नेता राहुल गांधी ने भी मोहब्बत के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल भारत जोड़ो यात्रा की.भाजपा और आजसू भूख और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देनेवाली पार्टी है.

वहीं इस जनसभा को कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने भी संबोधित करते हुए कहा कि आजसू और भाजपा का गठबंधन राज्य के विकास को रोकना चाहता है.

Tags:

Latest Updates