बोकारो में हुई बर्ड फ्लू की पुष्टि, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

, ,

|

Share:


झारखंड में एक बार फिर से बर्ड फ्लू की पुष्टी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार बोकारो जिले के सेक्टर 12 में  स्थित राजकीय कुक्कुट प्रक्षेप में मुर्गियों में बर्ड फ्लू की पुष्टी हुई है. इसके बाद यहां सैकड़ों मुर्गियों को मार दिया गया.

एक किलोमीटर के दायरे में मौजूद सभी मुर्गे और मुर्गियों को मारने का आदेश जारी किया गया है.  साथ ही 10 किलोमीटर के दायरे में मुर्गे और मुर्गियों सहित अंडो की बिक्री पर रोक लगा दिया गया है.

20 फरवरी से ही मरने लगी थीं मुर्गियां

वहीं हालात पर निगरानी के लिए विभिन्न क्षेत्र में मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है. कुक्कुट प्रक्षेप के सहायक निदेशक डॉ आलोक ने बताया कि 20 फरवरी से मुर्गियां अचानक मर रही थीं. इसके बाद मुर्गियों का सैंपल लिया गया. जिसके बाद रांची और कोलकाता भेगा गया और अंत में भोपाल में इसकी पुष्टी की गई.

मुर्गी पालकों से की अपील

आगे उन्होंने मुर्गी पालकों से आग्रह करते हुए कहा कि अगर उनके यहां अचानक मुर्गियों की मौत होती है तो वह तुरंत ही इसकी सूचना जिला एवं प्रखंड स्तरीय आरआर टीम एवं क्यूआर टीम को दे.

गौरतलब है कि इस बीमारे के कारण रांची में एक महीने पहले 5500 पक्षियों के मारे जाने की खबर सामने आई थी जिसके बाद अब बोकारो जिले में बर्ड फ्लू के प्रकोप की सूचना मिली है. वहीं एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि एवियन इन्फ्लूएंजा के H5N1 स्ट्रेन के कारण होने वाले इस प्रकोप की आधिकारिक पुष्टि 7 मार्च को की गई थी.

बता दें कि केंद्र ने झारखंड के मुख्य सचिव को एक पत्र जारी किया था. इस बीमारी का पता बोकारो के सेक्टर 12 में एक सरकार पोल्ट्री फार्म से लगया गया था. जहां लगभग 250 मुर्गियां पहले ही मर चुके हैं.

पूरे फार्म को किया गया सैनिटाइडज

वहीं केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय द्वार राज्य को बर्ड फ्लू के प्रसार को रोकने के लिए सभी उपाय करने को कहा है.

बोकारो पशुपालन अधिकारी डॉ मनोज मणि ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि फार्म में बचे 46 पक्षियों को मार दिया गया और 506 अंडे तथा 1717 किलोग्राम पोल्ट्री फीट को भी मार दिया गया. पूरे फार्म को सैनिटाइज कर दिया गया.

Tags:

Latest Updates