बिहार में तपती गर्मी से मिलेगी राहत, बारिश का येलो अलर्ट जारी

|

Share:


बिहार में तपती गर्मी से राज्यवासियों को राहत मिलने वाली है. मौसम में बदलाव के आसासर नजर आ रहे हैं ,मौसम विभाग की ओर से राज्य में बारिश का यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है.

मौसम विभाग ने क्या बताया

मौसम वैज्ञानिक आनंद शंकर के अनुसार 23 मार्च तक राजधानी पटना सहित बिहार के कई जिलों में आसमान में बादल छाए रहेंगे. कहीं-कहीं बादल गरजने के साथ बारिश भी होगी. उन्होंने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से दो दिनों तक बारिश होने के आसार हैं. वहीं इससे दो से चार डिग्री सेल्सियस तक तापमान में कमी होने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ का असर पटना सहित बिहार के दर्जनों जिलों में देखने को मिलेगा.

आज गुरुवार को बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल के साथ पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, भागलपुर, बांका, जमुई और मुंगेर में बादल गरजने के साथ बारिश होगी.

 

Tags:

Latest Updates