रांची के नगड़ी में दो लोगों की हत्या के मामले में पुलिस ने बिहार रेजिमेंट के जवान मनोहर टोप्पो और उसके दोस्त मनोज कच्छप को एके-47 और गोलियों से साथ गिरफ्तार किया है।
पूछताछ के बाद सेना के जवान मनोहर और उसके दोस्त को जेल भेजा दिया है। रांची जिले के नगड़ी में बुधवार को बुधराम मुंडा और मनोज कच्छप की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार मनोहर बिहार रेजिमेंट का जवान है। 47 राष्ट्रीय राइफल्स में दो साल के लिए उसकी पोस्टिंग हुई थी। हत्याकांड को अंजाम देने के लिए जुलाई 2024 में कुपवाड़ा स्थित सेना के बैरक से एके-47 चोरी की। इसके बाद अपने दोस्त सुनील कच्छप को जम्मू बुलाया। सुनील फ्लाइट से जम्मू पहुंचा और एके-47 लेने के बाद वहां से बस से दिल्ली पहुंचा। ट्रेन से रांची आया और हथियार छिपाकर रख दिया।