बिहार दिवस पर पीएम मोदी, CM नीतीश सहित कई नेताओं ने दी शुभकामनाएं

, , ,

|

Share:


बिहार आज अपना 113वां स्थापना दिवस मना रहा है. स्थापना दिवस पर सीएम नीतीश समेत कई बड़े नेताओं की ओर से बिहारवासियों को बधाई दी जा रही है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा बिहार_दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. बिहार का इतिहास गौरवशाली है और हम वर्तमान में अपने निश्चय से बिहार का गौरवशाली भविष्य तैयार कर रहे हैं.

https://x.com/NitishKumar/status/1903262481893691852

विकसित बिहार के सपने को साकार करने में भागीदारी के लिए मैं आप सभी का आह्वान करता हूं. हम सब मिलकर बिहार के गौरव को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएंगे.

वहीं पीएम मोदी ने भी बिहार दिवस पर बड़ा मैसेज दिया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “वीरों और महान विभूतियों की पावन धरती बिहार के अपने सभी भाई-बहनों को बिहार दिवस की ढेरों शुभकामनाएं.

“बिहार के चौतरफा विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे”

प्रधानमंत्री ने आगे लिखा, भारतीय इतिहास को गौरवान्वित करने वाला हमारा यह प्रदेश आज अपनी विकास यात्रा के जिस महत्वपूर्ण दौर से गुजर रहा है, उसमें यहां के परिश्रमी और प्रतिभाशाली बिहारवासियों की अहम भागीदारी है.

https://x.com/narendramodi/status/1903283873443983764

हमारी संस्कृति और परंपरा के केंद्र-बिंदु रहे अपने इस राज्य के चौतरफा विकास के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे.

क्यों मनाया जाता है बिहार दिवस?

बिहार दिवस के दिन लोग एकजुट होकर न केवल राज्य के ऐतिहासिक योगदान का सम्मान करते हैं, बल्कि एक साथ मिलकर समाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक विकास की दिशा में आगे बढ़ने का संकल्प भी लेते हैं.

इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य बिहार की पहचान को वैश्विक स्तर पर और मजबूती से स्थापित करना है. इस अवसर पर राज्य की लोक कला, संगीत, नृत्य और भोजन की विविधता का भी जश्न मनाया जाता है.

हम ये कह सकते हैं कि बिहार दिवस एक ऐसा अवसर है, जब बिहार की माटी से जुड़ी हर एक बात, उसकी समृद्ध संस्कृति और सामाजिक ताने-बाने का सम्मान किया जाता है. यह राज्य के लिए गर्व और प्रेरणा का प्रतीक बनकर उभरता है, जो हर बिहारी को अपनी जड़ों से जोड़ता है.

Tags:

Latest Updates