बिहार में विजिलेंस की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. विजिलेंस की टीम ने अब तक कई भ्रष्ट अफसरों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. इसी कड़ी में आज भी विजिलेंस की टीम ने बीडीओ समेत तीन लोगों को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा है.
रतनी फरीदपुर प्रखंड का है मामला
रिपोर्ट्स की मानें तो यह मामला जहानाबाद के रतनी फरीदपुर प्रखंड का है. प्रखंड कार्यालय में विजिलेंस ने गुरुवार दोपहर छापा मार दिया। छापेमारी में बीडीओ अनिल मिस्त्री, प्रमुख पति बबन मियां व नजीर सुनील कुमार को हिरासत में लिया गया है।
40 हजार घूस लेते पकड़ाए
ताजा जानकारी के अनुसार, विजिलेंस की टीम तीनों को जहानाबाद सर्किट हाउस लेकर आई है। पता चला है कि गांव में पेवर ब्लॉक लगाने के बाद ठेकेदार के पैसे का भुगतान लंबित रखा गया था और पैसे की मांग ठेकेदार की जा रही थी। इसी मामले में 40 हजार रुपये रिश्वत लेते विजिलेंस की टीम ने तीनों को पकड़ा है। फिलहाल, तीनों से पूछताछ जारी है।