बिहार के भागलपुर की तिलका मांझी यूनिवर्सिटी में बीते कल बिजली विभाग ने कनेक्शन काट दिया. जिसेस रात भर पूरा यूनिवर्सिटी कैंपस अंधेरा रहा.
14 करोड़ रुपये का है बिजली बिल बकाया
दरअसल, बिजली विभा के अधिकारियों का दावा है कि यूनिवर्सिटी का 14 करोड़ रुपये का बिजली बिल बकाया है. हालांकि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने भुगतान का आश्वासन दिया था. मगर बिल नहीं भरी गया तो बिजली काट दी गई.
वहीं बिजली काटे जाने से यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. जवाहर लाल का कहना है कि बिना नोटिस और सूचना के बिलजी कंपनी के कर्मियों ने कनेक्शन काट दिय.
जब यह मामला हाईकोर्ट में चल रहा है तो दूसरा पक्ष मनमाने ढंग से ऐसे कैसे कार्रवाई कर सकता है.
मिली जानकारी के अनुसार बिल को लेकर टीएमबीयू और साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के बीच तकरार चल रही है.
नाथनगर बिजली सबडिवीजन के सहायक अभियंता स्वर्णिम कुमार का कहना है कि टीएमबीयू पर बकाया लगातार बढ़ता जा रहा है. बकाया बिल की वसूली जरूरी है.
यूनिवर्सिटी प्रशासन को पहले भी नोटिस दिया जा चुका है. अधिकारियों ने कहा था कि विश्वविद्यालय का बैंक खाता फ्रिज है. बहाल होते ही बिजली बिल भुगतान कर दिया जाएगा. लेकिन अब तक भुगतान नहीं हुआ.