अगर आपको बैंक से संबंधित कोई भी काम है तो इसी सप्ताह में निपटा लें अगले सप्ताह आपको इसमें परेशानी हो सकती है. 22 मार्च से बैंक 4 दिनों के लिए बंद रहेंगे. उससे पहले अपने काम निपटा लें.
5 दिन कार्य प्रणाली लागू करने की उठ रही मांग
दरअसल यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने बंद का ऐलान किया है. यूनियनों ने भारतीय रिजर्व बैंक और बीमा कंपनियों की तर्ज पर सप्ताह में 5 दिन की कार्य प्रणाली लागू होने जैसे मुद्दों पर हड़ताल पर जाने का फैसला किया है.
22 से 25 मार्च को रहेंगे बैंक बंद
बता दें 22 मार्च को बैंकों में तीसरे शनिवार का अवकाश और 23 मार्च को रविवार की सार्वजनिक छुट्टी है. जिसके बाग 24 और 25 मार्च को भी बैंक बंग रहेंगे. इस तरह अगले सप्ताह कुल 4 दिन बैंकों में कोई कामकाज नहीं होगा.
जेनरल सेक्रेटरी ने क्या कहा
जेनरल सेक्रेटरी रूपम रॉय ने कहा कि सरकार और प्रबंधन हमारी मांगों पर कोई विचार नहीं कर रहा. इसकी वजह से यह कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. जनता से इस आंदोलन के समर्थन की अपील व और असुविधा के लिए क्षमा चाहते हैं.