24 और 25 मार्च को होने वाली बैंक कर्मियों की हड़ताल टली, अब खुले रहेंगे सभी बैंक

,

|

Share:


बैंक खाताधारकों और ग्राहको के लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, 24 और 25 मार्च को बैंको की प्रस्तावित हड़ताल स्थगित कर दी गई है.

यूनाइटेड फोरम ऑफ यूनियंस की तरफ से प्रस्तावित 24 मार्च और 25 मार्च को प्रस्ताविक देशव्यापी बैंक हड़ताल को स्थागित करने की घोषणा की है.

बता दें कि सरकार और बैंक यूनियन के बीच बैठक हुई. बैठक में आश्वासन के बाद हड़ताल को स्थागित कर दिया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार मुख्य श्रमायुक्त नई दिल्ली की मध्यस्थरता में शुक्रवार को बैठक हुई. बैंक में वित्त मंत्रालय की ओर से सकारात्मक आश्वासन मिलने के बाद बैंक यूनियन ने हड़ताल को स्थागित करने का फैसला किया.

बैठक में वित्त मंत्री और वित्त सचिव के साथ पांच दिवसीय बैंकिंग के मुद्दे पर सकारात्मक चर्चा की गई.  इस बैठक में इंडिया बैंक एसोसिएशन और वित्तीय सेवा विभाग के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.

21 मार्च को किया गया था आह्वान

गौरतलब है कि 21 मार्च को बैंक यूनियन यूनाइडेट फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने दो दिवसीय हड़ताल का ऐलान किया था. हालांकि वित्त मंत्रालय और भारतीय बैंक एसोसिएशन की ओर से उनकी मांगों को लेकर मिले आश्वासन के बाद बैंक हड़ताल को वापस कर लिया गया.

22 अप्रैल को बैंक कर्मियों की अगली बैठक

वहीं कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक 22 अप्रैल को बैंक कर्मियों की मांग को लेकर बैठक होगी. वहीं आईबीए से कहा गया है कि वो बैंक यूनियन की डिमांड पर प्रोग्रेस रिपोर्ट समिट करें. और हड़ताल स्थगित होने के बाद अब 24 और 25 मार्च को बैंकों  में काम काज सामान्य दिनों की तरह चालू रखे. अब देशभर में सभी सरकारी, निजी बैंकों में बैंकिंग कामकाज अब रेगुलर तरीके से होंगे.

Tags:

Latest Updates