ब्रेन मलेरिया के बढ़ते प्रकोप को लेकर बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार को घेरा

, ,

|

Share:


साहिबगंज में बीते दिनों ब्रेन मलेरिया की चपेट में आने से एक सप्ताह के भीतर 5 बच्चों की मौत हो गई. वहीं अब इस मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार को घेरा है.

उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि झारखंड के साहिबगंज जिले में ब्रेन मलेरिया का प्रकोप बढ़ रहा है, जिससे गरीब आदिवासी बच्चों की जान जा रही है.

दुखद है कि यह मामला साहिबगंज जिले का है, जहां से खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन निर्वाचित होते हैं, लेकिन वहां की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था हालात की गंभीरता को दर्शाती है.

https://x.com/yourBabulal/status/1904393267799822414

आगे बाबूलाल मरांडी ने स्वास्थ्य मंत्री और हेमंत सोरेन पर तंज कसते हुए लिखा कि पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक है. वहीं, स्वास्थ्य मंत्री अपने विभाग का कामकाज छोड़कर एक विशेष जातीय समूह पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं.

दुर्भाग्यपूर्ण है कि न तो मुख्यमंत्री स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार के निर्देश दे रहे हैं, और न ही विभागीय मंत्री को ऐसी टिप्पणियों से परहेज करने को कह रहे है

गौरतलब है कि साहिबगंड के मंडरो प्रखंड के नगर भीठा गांव में ब्रेन मलेरिया का प्रकोप फैला हुआ है. यहां एक सप्ताह के भीतर पांच मासूमों की जान ब्रेन मलेरिया के चलते चली गई.

इसके अलावे गांव में दर्जनों भर बच्चे इस बीमारी से पीड़ित है. रविवार को नगर भीठा ग्राम प्रधान ने घटियारी गांव के झामुमो कार्यकर्ता को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद साहिबगंज डीसी ने स्वास्थ्य टीम को नगर भीठा गांव भेजा, जहां सभी बीमार बच्चों से टीम ने बल्ड सैंपल लिया है और प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया है.

Tags:

Latest Updates