मंईयां सम्मान योजना को लेकर सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई है. एक तहफ हेमंत सरकार लाभुक महिलाओं के खाते में पैसे भेज रही है. तो दूसरी ओर विपक्ष इस योजना को लेकर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. अब विपक्ष महिलाओं के साथ मिलकर आंदोलन करने की तैयारी में है.
दरअसल, झारखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार से सवाल खड़ा करते हुए एक्स हैंडल पर लिखा कि हेमंत सोरेन जी ने चुनाव से पहले 56 लाख महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना की राशि देने का ऐलान किया था, लेकिन दिया बस 38 लाख को… हेमंत जी बाक़ी 18 लाख महिलाओं ने क्या बिगाड़ा है आपका?
BJP करेगी चरणबद्ध आंदोलन
आगे लिखा अब महज़ 38 लाख महिलाओं के खाते में ही राशि भेजी जा रही है. शेष 18 लाख महिलाओं को अयोग्य या तकनीकी बाध्यता या कोई अन्य कारण बताकर उनकी राशि रोक दी गई है.
https://x.com/yourBabulal/status/1900128973100900472
बहानेबाजी छोड़कर राज्य सरकार सभी महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना की राशि जारी करे, अन्यथा महिलाओं के हक़ में भाजपा चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेगी.
JMM ने किया पटलवार
वहीं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी के ट्वीट पर झामुमो ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. झामुमो ने एक्स पर लिखा कि बाबूलाल जी – सभी बहनों के खातों में सम्मान राशि अवश्य जाएगी. हाँ – भाजपा ने अपने फले-फूले नेताओं के परिवार के नाम जो जोड़ दिए है वे जरूर कटेंगे.
आगे लिखा कि वैसे – हरियाणा में चुनावी वादे के बावजूद राशि अब तक नहीं मिली – दिल्ली में मात्र 10 लाख महिलाओं के लिए अभी तक योजना का नाम लिया गया – राजस्थान में अब तक शुरू नहीं हुआ – महाराष्ट्र में अब तक राशि नहीं बढ़ी क्यों ? – असम में मात्र 1000 रुपये क्यों ? – उड़ीसा में मात्र 830 रुपये क्यों ? हम झारखंडी बेवकूफ नहीं है – चुनाव में भी आपके उन्मादी विचार नहीं टिके आगे भी नहीं चलेंगे. और हाँ होली की शुभकामनाएं.
https://x.com/JmmJharkhand/status/1900452027228197218
गौरतलब है कि मंईयां सम्मान योजना के आवेदनों में लगातार सत्यापन का काम चल रहा है. सत्यापन के क्रम में कई आवेदनों को रद्द भी किया गया है.जिसे लेकर ही आवेदनों की संख्या कम हो गई है, दूसरी ओर विपक्ष कम हो रही आवेदनों का मुद्दा उठाते हुए राज्य सरकार से बड़ा सवाल कर दिया है.