बाबूलाल मरांडी ने आज मृतक रोहित तिर्की के परिजनों से मुलाकात की और झारखंड पुलिस को उसकी मौत पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक्स पर जानकारी साझा की है.तस्वीरें और वीडियो साझा करते हुए लिखा-
https://x.com/yourBabulal/status/1845451894413721687
राजधानी रांची में एक आदिवासी युवा रोहित तिर्की की हत्या की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.आज लालपुर के लोहरा कोचा स्थित मृतक के घर जाकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली एवं अपनी संवेदनाएं प्रकट की.
रांची पुलिस से कार्रवाई करने की अपील की-
रांची पुलिस तत्काल रोहित तिर्की की हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई करें, साथ ही, डीसी रांची पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा मुहैया कराए। विगत कुछ सालों में राजधानी रांची में नशे का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है. रांची में कई उच्च शिक्षण संस्थान, अनेकों कोचिंग सेंटर्स रहने के कारण यहां प्रदेश के कोने कोने से बच्चे पढ़ाई करने आते हैं। नशे की गिरफ्त में फंसने के कारण टीनएजर्स बच्चों का भविष्य बर्बाद हो रहा है.
इसलिए, हमारी युवा पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य की खातिर झारखंड पुलिस स्पेशल टास्क फोर्स का गठन कर नशे के कारोबार में संलिप्त गिरोह पर कड़ी कार्रवाई करे.