रांची

रांची में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, बाबूलाल मरांडी ने मांगा सीएम हेमंत का इस्तीफा

|

Share:


नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने अनिल टाइगर हत्याकांड की कड़ी निंदा करते हुए हेमंत सोरेन सरकार की जमकर आलोचना की है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि वह भाजपा रांची ग्रामीण जिला महामंत्री अनिल टाइगर की हत्या से स्तब्ध हैं. उन्होंने कहा कि बेखौफ अपराधी खुलेआम जनप्रतिनिधियों की हत्या कर रहे हैं. प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. यहां कोई भी सुरक्षित नहीं है. बाबूलाल मरांडी तल्ख लहजे में कहा कि पुलिस के अधिकारी ही जब जमीन का धंधा करेंगे. जमीन दलालों को संरक्षण देंगे तो ऐसी घटनाएं होंगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देना चाहिए. बाबूलाल मरांडी ने रांची पुलिस से इस केश में अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.

 

कांके चौक पर फायरिंग में गई अनिल टाइगर की जान
गौरतलब है कि आज दोपहर कांके थानाक्षेत्र के कांके चौक पर भाजपा नेता सह पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल टाइगर की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी गयी. अनिल टाइगर चौक पर एक दुकान में बेंच पर बैठे हुए थे तभी अज्ञात अपराधियों ने उनको लक्ष्य करके फायरिंग की. आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल अनिल टाइगर को रिम्स अस्पताल ले जाया गया जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया. अनिल टाइगर वर्तमान में भाजपा रांची ग्रामीण जिला महामंत्री थे. वह काफी वर्षों से राजनीति में सक्रिय थे. वह इससे पहले आजसू पार्टी में भी रह चुके थे. उनकी एक तस्वीर भी वायरल है जिसमें वह पीएम मोदी के साथ दिखाई दे रहे हैं. रांची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है लेकिन अभी कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

हत्याकांड से गुस्साए लोगों ने कांके चौक किया जाम
अनिल टाइगर की हत्या से गुस्साए परिजनों और समर्थकों ने कांके चौक जाम कर दिया. वे अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

रांची विधायक सीपी सिंह ने हेमंत सरकार को कोसा
रांची विधायक सीपी सिंह ने अनिल टाइगर हत्याकांड पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि झारखंड में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है. कांके चौक पर भाजपा नेता और पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल टाइगर की अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. कब तक झारखंड यूं ही गोलियों की आवाज में डूबता रहेगा. गौरतलब है कि पहले ही कानून-व्यवस्था के मसले पर घिरी हेमंत सोरेन सरकार की मुश्किल अनिल टाइगर हत्याकांड ने बढ़ा दी है. डीजीपी अनुराग गुप्ता के लिए भी मुश्किलें बढ़ गई है.

 

 

 

Tags:

Latest Updates