दुमका में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में बाबूलाल मरांडी ने सरकार को घेरा

|

Share:


दुमका जिले में काठीकुंड थाना क्षेत्र में एक 32 वर्षीय महिला का अर्धनग्न अवस्था में शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं इस मामले को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा करते हुए हेमंत सरकार पर हमला बोला है.

बाबूलाल मरांडी ने अपने पोस्ट में लिखा कि दुमका में हुई दिल दहला देने वाली घटना ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

कल जब सरकार बजट पर वाहवाही लूटने का प्रयास कर रही थी, तब दुमका जिले के काठीकुंड थाना क्षेत्र में एक विवाहित महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर हत्या कर दी गई.

https://x.com/yourBabulal/status/1896799857056305173

चार बच्चों के सिर से उनके माँ का साया उठ गया. आखिर कब तक महिलाओं को ऐसी बर्बरता का शिकार होना पड़ेगा? मंईयां योजना की आड़ में सरकार कब तक अपने महिला विरोधी चेहरे को छिपाते रहेगी? आगे दुमका पुलिस से दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करने को कहा है.

बता दें कि रविवार दोपहर को महिला  स्नान करने नदी गई थी और वापस घर नहीं लौटी. देर शाम होने के बाद मां के नहीं लौटने पर एख बेटी ने नदी जाकर मां की खोजबीन की. उसकी मां का कोई पता नहीं चला. लेकिन वहां उसके द्वारा धोए गए कपड़े पड़े थे. जिन्हें लेकर वह घर चली गई.

जब पिता देर शाम घर लौटे तो बच्चों ने सारी बात बताई. जिसके बाद महिला के पति फौरन गांव वालों को सारी बात बतायी, ग्रामीणों द्वारा रात के बारह बजे तक नदी के आसपास और बगल के कुछ गांव तक उसकी खोजबीन की लेकिन महिला का कुछ पता नहीं चला.

सोमवार को फिर परिजन और ग्रामीण दोबारा खोजबीन में जुट गए. इसी क्रम में काठीकुंड थाना क्षेत्र के नदी किनारे झाडियों के बीच अर्धनग्नावस्था में महिला का शव मिला.

पुलिस को तुरंत घटना की सूचना दी गई. पुलिस महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Tags:

Latest Updates