आयुष्मान भारत योजना के लाभुकों से निजी अस्पतालों द्वारा जबरन वसूली की जा रही है. झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने ये आरोप लगाया है.
बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री की मिलीभगत से इस गोरखधंधे को अंजाम दिया जा रहा है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल आयुष्मान कार्ड धारकों को गलत जानकारी दे रहे हैं. उनसे जबरन राशि की वसूली की जा रही है.
नेता प्रतिक्ष ने आरोप लगाया कि हेल्थ सेक्टर में झारखंड के दलित, गरीब और आदिवासियों को लूटा जा रहा है. गौरतलब है कि इससे पहले भी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने झारखंड में आयुष्मान भारत योजना में गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं. हेमंत सोरेन के पिछले कार्यकाल में कुछ अस्पतालों पर कार्रवाई भी की गयी थी.
झारखंड में सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों द्वारा आयुष्मान योजना कार्ड धारकों को गलत जानकारी देकर भ्रमित किया जा रहा है और जबरन राशि की वसूली की जा रही है। गरीब, दलित, आदिवासियों को लूटने का यह गोरखधंधा मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री की मिलीभगत से अंजाम दिया जा रहा है।
चाहे वह नल-जल…
— Babulal Marandi (@yourBabulal) March 17, 2025
केंद्र द्वारा संचालित योजनाओं में गड़बड़ी का आरोप
बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं में झारखंड में गड़बड़ी की जा रही है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि नल-जल योजना से लेकर पीएम आवास तक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी संकीर्ण मानसिकता और दुर्भावना की राजनीति की वजह से जनता कि हितों को नुकसान पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि सीएम को दुर्भावना की राजनीति छोड़कर, आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों से की गयी जबरन वसूली को वापस कराना चाहिए.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य में यदि किसी व्यक्ति के साथ निजी अस्पतालों द्वारा धोखाधड़ी की गई है तो वे संपर्क कर सकते हैं. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि उनसे वसूली गयी राशि वापस कराई जायेगी.