Babulal और Amar Bauri का दावा, JSSC CGLपरीक्षा की रिजल्ट की मांग JMM के फर्जी छात्र कर रहे हैं ?

, ,

|

Share:


Ranchi : जेएसएस सीजीएल परीक्षा को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन इस मामले में नए नए खुलासे हो रहे है साथ ही इस पर सियासत भी जारी है. क्योंकि अब ऐसा ही कुछ मामला सामने आया हैं. जहां भाजपा नें हेमंत सोरेन की पार्टी झामुमो पर बड़ा आरोप लगते हुए कहा कि झामुमो कार्यकर्ता फर्जी छात्र बनकर रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे हैं. आखिर बीजेपी ये आरोप क्यों लगया है.

सोशल मीडिया पर खूब हो रहा वायरल 

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब सर्कुलेट हो रहा है जिसमें एक छात्र कहते हुए नजर आ रहा है कि सीजीएल परीक्षा जल्द से जल्द जारी कर दिया जाए. लेकिन आप सोच रहें होंगे इसमें ऐसा क्या है तो ये भी हम आपको बताते है. दो अलग अलग वीडियो में दो छात्र नजर आ रहें है. इनके बारे बताया जा रहा है कि ये झामुमो के कार्यकर्ता है. एक का नाम भास्कर कुमार तो दुसरा का कृष्ण कामत केवट बताया जा रहा है.

” जिन्होंने परीक्षा नहीं दी वे रिजल्ट की कर रहे हैंं मांग “

वही इस वीडियो को भाजपा नेताओं ने सोशल मीडिया के एक्स हैंडल पर वीडियो को साक्षा कर हेमंत सोरेन पर हमला बोला है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा कि झामुमो के कार्यकर्ता फर्जी छात्र बनकर JSSC-CGL परीक्षा परिणाम जारी करने की मांग कर रहे हैं। लगभग 7 लाख अभ्यर्थियों ने JSSC-CGL की परीक्षा दी है।

उनमें से हर कोई यही चाहता है कि पेपर लीक मामले की निष्पक्ष जांच हो। जिन छात्रों ने परीक्षा दी है, वो चाहते हैं कि JSSC-CGL की परीक्षा रद्द हो, और जिन्होंने कभी JSSC का फॉर्म तक नहीं भरा, कभी परीक्षा नहीं दी, वो चाहते हैं कि इसका रिजल्ट घोषित हो! झामुमो कार्यकर्ताओं और भाड़े के टट्टूओं के माध्यम से इन 7 लाख छात्रों को बदनाम करने का प्रायोजित षड्यंत्र रचने वाले हेमंत सोरेन ने नीचता की हद पार की है। झारखंड के युवा/बेरोजगार इस साजिश का करारा जवाब देंगे.

CGL का रिजल्ट की पटकथा JMM कार्यालय में हो रहा तैयार

वही नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने भी एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में कुछ लड़के लड़कियां नजर आ रही है. जो पोस्टर बैनर लेकर हेमंत सोरेन का आभार करने जा रही है. लेकिन जब लड़कियों से पूछा जाता है कि जेएसएससी परीक्षा आपने दिया था जबाव में कहती है कि हमने परीक्षा नहीं दिया है लेकिन परीक्षा सफल रहा है. रिजल्ट जल्द जारी कर देना चाहिए.

वहीं इस वीडियो को अमर बाउरी ने साझा करते हुए लिखा कि ये तो पाप है ! मुख्यमंत्री जी का आभार देने और उन्हें सफल JSSC-CGL परीक्षा के लिए मिठाइयां खिलाने वैसे छात्र पहुंचे थे जिन्होंने परीक्षा दी ही नहीं !

छात्रों का भी घोटाला कर दिया झारखण्ड मुक्ती मोर्चा ने : बस सोचिये कैसे सुनियोजित तरीके से अपना प्रोपोगैंडा फैलाने के लिए बच्चों को हथियार की तरफ इस्तेमाल कर रहे हैं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ! यह साफ नजर आ रहा है कि जबरन मुख्यमंत्री बने “हेमंत सोरेन” जी अब जबरन JSSC-CGL का RESULT निकालने का पटकथा JMM कार्यालय में बैठकर तैयार कर रहे हैं !

आगे लिखा कि बिना CBI जांच किये रिजल्ट निकालने का जबरन प्रयास मत कीजिए मुख्यमंत्री जी ! युवाओं को पहले ही झामुमो-कांग्रेस-राजद बहुत छेड़ चुके हैं और ज्यादा मत छेड़िए नहीं तो आगामी विधानसभा चुनाव में आपको छोड़ेंगे नहीं.

गौरतलब है कि छात्रों का बड़ा समूह लगातार जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में हुई गड़बड़ी की मांग सीबीआई जांच करने को लेकर आंदोलन कर रहा है. वहीं दूसरी और ऐसे छात्र है जिन्होंने जेएसएससी सीजीएल परीक्षा दिया ही नहीं वे हेमंत सोरेन का आभार निकालने के लिए जा रहे है.

Tags:

Latest Updates