Ranchi : असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा बुधवार को झारखंड दौरे पर आएं है. गिरिडीह में एनडीए प्रत्याशी अन्नपूर्ण देवी के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे सीएम हिमंत ने आयोजित जनसभा को संबोधित किया.
इस दौरान असम के मुख्यमंत्री ने झारखंड मुक्ति मोर्चा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जेएमएम ने झारखंड को सिर्फ एक चीज में लोकप्रिय बनाया है वह भ्रष्टाचार. विपक्षी नेता पूछते हैं कि ईडी और सीबीआई की आवश्यकता क्यों है.
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने यह भी कहा कि अगर ईडी और सीबीआई नहीं होती तो एक राज्यसभा सांसद से 350 करोड़ रुपये कैसे बरामद होंगे. आलमगीर आलम के घर से 37 करोड़ रुपये कैसे बरामद हुए होंगे.
उन्होंने आगे यह कहा कि इसलिए हमें 400 सीटें चाहिए. अभी और कांग्रेस और झामुमो के नेताओं के घरों से पैसे बरामद करने हैं. हमें ईडी और सीबीआई की जरूरत है.
झारखंड में कांग्रेसियों के घर से कभी ₹350 cr मिलते हैं और कभी ₹35 cr.
अबकि बार 400 पार का मतलब झारखंड की जनता से लूटा गया सारा काला धन वापिस आना।#JharkhandCampaign2024 pic.twitter.com/IxRltl5JAw
— Himanta Biswa Sarma (Modi Ka Parivar) (@himantabiswa) May 15, 2024