बोकारो में एक एएसआई 10,000 रुपये घूस लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया. मामला गांधीनगर थाना का है. धनबाद एसीबी ने एएसआई अजय प्रसाद को घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है. केस के संबंध में मिली आरंभिक जानकारी के मुताबिक एएसआई अजय प्रसाद एक युवक को केस में फंसाने की धमकी देकर रिश्वत वसूल रहे थे. एएसआई अजय प्रसाद अभी बेरमो कोयलांचल अंतर्गत गांधीनगर थाना में पदस्थापित हैं. गिरफ्तारी के बाद धनबाद एसीबी की टीम अजय प्रसाद को अपने साथ ले गई. यहीं उनसे विस्तृत पूछताछ की जाएगी. गौरतलब है कि जरीडीह बाजार निवासी अनुराग गुप्ता ने एसीबी से एएसआई अजय प्रसाद की शिकायत की थी. आरोप लगाया था कि उनको धमकाया जा रहा है.
जरीडीह बाजार निवासी अनुराग गुप्ता ने दर्ज कराई थी शिकायत
गौरतलब है कि जरीडीह बाजार निवासी दिनेश प्रसाद गुप्ता के बेटे अनुराग गुप्ता ने एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनसे गांधीनगर थाना में पदस्थापित एएसआई अजय प्रसाद केस में नाम डालने की धमकी देकर पैसे मांग रहे हैं. बताया जा रहा है कि 10 फरवरी को टुपकाडीह में रहने वाले इंतखाब अंसारी नाम के शख्स ने पेट्रोल पंप संख्या-4 के पास पैसों के लेन-देने में मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी. इस केस में कुरपनिया के रहने वाले विशाल और सागर को आरोपी बनाया गया था. आरोप है कि इसी केस में अनुराग गुप्ता का नाम भी जोड़ने की धमकी एएसआई अजय प्रसाद ने दी थी. इसी के एवज में रिश्वत वसूल रहे थे.
अंचल कार्यालय और थानों में घूसखोरी पर सरकार सख्त
अनुराग गुप्ता ने एसीबी से इसकी शिकायत की. एसीबी ने जांच में मामला सही पाया. इसके बाद जाल बिछाया गया. मंगलवार को अनुराग गुप्ता संडे बाजार स्थित एएसआई के घर पर पैसे देने गए जहां एसीबी की टीम ने उनको रुपये लेते रंगेहाथ पकड़ लिया. कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद अधिकारी उनको विस्तृत पूछताछ के लिए धनबाद ले गए. गौरतलब है कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्पष्ट किया था कि पुलिस थानों और अंचल कार्यालयों में घूसखोरी पर उनकी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करेगी.