भारत से पाकिस्तान गई अंजू को आई भारत की याद, जानिए क्या है मामला

|

Share:


भारत के राजस्थान की भेवाड़ी से पिछले महीने पाकिस्तान गई अंजू को अब भारत की याद आने लगी है. दरअसल, स्वतंत्रा दिवस के दिन यानी 15 अगस्त को अंजू ने ‘मेरा इंडिया’ गाना पर एक रील बनाया है. ये रील जमकर वायरल भी हो रहा है. वहीं, पाकिस्तान में दिए एक इंटरव्यू में अंजू ने कहा है कि वो भारत की बेटी है. उन्होंने कहा कि उनका जन्म भारत में हुआ है और भारत से प्यार करती हूं, भारत बहुत खूबसूरत है. वहीं, अंजू ने कहा कि पाकिस्तान भी खूबसूरत है.

दो बच्चों की मां है अंजू  

बता दें कि भेवाड़ी की रहने वाली अंजू दो बच्चों की मां है. अंजू अपने दो बच्चों और पति को छोड़कर पाकिस्तान गई है. पाकिस्तान में अंजू का प्रेमी नसरुल्ला रहता है. मिली जानकारी के अनुसार अंजू ने पाकिस्तान जाकर इस्लाम कबूल कर लिया है. इसके बाद भारत की अंजू ने अपने प्रेमी नसरुल्ला सेशादी भी कर ली है. वहीं, मामला जब चर्चा में आया तो अंजू के पति अरविंद भी सुर्खियों में आ गए. वहीं, अंजू के पाकिस्तान से उसके पति नसरुल्ला के साथ कई वीडियोज भी सामने आ चुके हैं. पाकिस्तान की कई बार अंजू तारीफ कर चुकी है.

Tags:

Latest Updates