आज गृहमंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर थे. पटना में आयोजित सहकारिता विभाग को कार्यक्रम में शामिल हुए.कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी आवास एक अणे मार्ग में एनडीए नेताओं की बैठक गृहमंत्री की बैठक हुई.
इन मुद्दों पर हुई चर्चा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में हुई इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और एनडीए के डेढ़ दर्जन प्रमुख नेता शामिल हुए। बैठक लगभग पौन घंटे तक चली .इस बैठक में तय हुआ, कि एनडीए मिलकर चुनावी मैदान में जाएगा। एनडीए मिलकर मजबूती से चुनाव लड़ेगा। एनडीए का लक्ष्य 225 सीटों पर जीत हासिल करना है। इसके लिए विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए की ओर से कुछ और साझा चुनावी अभियान चलाए जाएंगे।
अमित शाह दिल्ली रवाना
बैठक खत्म होने के बाद गृह मंत्री अमित शाह पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय कुमार सिन्हा सहित अन्य भाजपा नेताओं ने गृह मंत्री को एयरपोर्ट पर विदा किया।