मिजोरम की बच्ची ने गाया वंदे मातरम्, फैन हो गये अमित शाह; दिया ये खास तोहफा

,

|

Share:


केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने मिजोरम की सात वर्षीय एस्तेर लालदुहावमी हंमटे को एक गिटार गिफ्ट किया है.

गृह मंत्री अमित शाह इस वक्त मिजोरम दौरे पर हैं. यहां अमित शाह असम राइफल्स की जमीन मिजोरम सरकार को हस्तांतरित किए जाने के भूमि हस्तांतरण समारोह में भाग लेने पहुंचे थे.

इस दौरान उन्होंने सात वर्षीय प्रतिभाशाली लड़की एस्तेर लालदुहावमी हंमटे को एक गिटार गिफ्ट दिया. बता दें कि सात वर्षीय एस्तेर लालदुहावमी हंमटे को आइजोल में वंदे मातरम् का भावपूर्ण प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया है.

अमित शाह ने एक्स पर साझा की तस्वीर

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स हैंडल पर तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा कि भारत के प्रति प्रेम हम सभी को एक करता है. मिजोरम की अद्भुत बच्ची एस्तेर लालदुहावमी हनामते को आज आइजोल में वंदे मातरम गाते हुए सुनकर मैं बहुत प्रभावित हुआ.

https://x.com/AmitShah/status/1900960646969389294

अमित शाह ने आगे लिका सात वर्षीय बच्ची का भारत माता के प्रति उसके गीत में झलक रहा था. जिससे उसे सुनना एक अद्भुत अनुभव बन गया.

इससे पहले भी सुर्खियों में आ चुकी हैं एस्तेर लालदुहावनी

बता दें कि मिजोरम की युवा गायिका एस्तेर लालदुहावमी हंमटे साल 2020 में सुर्खियों में आई थीं. उस समय ‘मां तुझे सलाम’ गाने का वीडियो काफी वायरल हुआ था. उनकी आवाज और देश भक्ति के जज्बे ने उनको एक अलग पहचान दिलाई.

गौरतलब है कि एस्तेर लालदुहावमी हंमटे को मिजोरम सरकार से कई पुरस्कार मिल चुके हैं. एस्तेर लालदुहावमी हंमटे को राज्यपाल की ओर से विशेष प्रशंसा भी मिली है.

Tags:

Latest Updates